पाकिस्तान से भाग कर आई सीमा हैदर को फिलहाल उत्तर प्रदेश एटीएस यानी एंटी टेरेरिस्ट स्क्वाड ने गिरफ्तार कर लिया है और अब तक हुई पूछताछ में पता चला है कि उसने यह स्वीकार भी कर लिया है कि वह पाकिस्तानी सेना की एजेंट है।
सीमा हैदर नेपाल के रास्ते अपने प्रेमी सचिन से मिलने भारत में घुसी है और अब एटीएस की टीम व्हाट्सएप चैट और तमाम सबूतों के आधार पर आगे की पूछताछ कर रही है।।
पता चला है कि सीमा के चाचा पाकिस्तान आर्मी में सूबेदार और सीमा का भाई पाकिस्तानी सैनिक है।
सीमा और उसका प्रेमी सचिन मीणा 2019 में पबजी खेलने के दौरान एक-दूसरे के संपर्क में आए और फिर इनकी प्रेम कहानी शुरू हुई जिसे बाद 13 मई 2023 को सीमा हैदर नेपाल के रास्ते बस में सवार होकर भारत में आ गई और ग्रेटर नोएडा में किराने की दुकान चलाने वाले सचिन मेला के साथ रहने लगी और कहने को उसने हिंदू धर्म भी स्वीकार कर लिया।