रेल मंत्रालय ने हाल ही में निर्देश जारी करके एसी चेयर कार ओं का किराया 25 फ़ीसदी तक कम करने के निर्देश दिए हैं ताकि इन कोचों को खाली चलने की समस्या से छुटकारा दिलाया जा सके
जिन ट्रेनों मैं किराया कम करने की बात है उनमें वंदे भातर भारत और शताब्दी जैसी से ने भी शामिल हैं रेल मंत्रालय ने कहा है विभागीय सुनिश्चित करें एसी कोच खाली गजलें इसके लिए पिछले 1 महीने भरी हुई सीटों के हिसाब से आकलन किया जाए और जहां जरूरत हो वहां 25 फ़ीसदी तक किराया कम कर दिया जाए