भूमध्य सागर अभी भी समुद्री लुटेरों के दर्द में है और दुनिया के नक्शे में यह ऐसा स्थान है जिसे आज भी पार करना आसान नहीं है यहां समुद्री लुटेरों का आतंक एक बार फिर तब सामने आया जब लीबिया से इटली जा रहे एक जहाज को समुद्री लुटेरों ने अपने कब्जे में कर के उस पर सवार 700 लोगों को पानी में डुबो दिया।
हालांकि बचाव दल ने इनमें से 104 लोगों की जान बचा ली है और करीब एक सौ ला से निकाली जा चुकी हैं लेकिन एक बार फिर यह समुद्र दुनिया के तमाम देशों के एजेंडे पर आ गया है किस तरह यहां से गुजरने वाले जहाजों को सुरक्षित अपनी जगह तक पहुंचाया जा सके ।
अभी तक मोटे तौर पर कहा जा सकता है की भूमध्य सागर पिछले कुछ सालों में ही दो हजार से ज्यादा लोगों का श्मशान घाट बन चुका है और आए दिन समुद्र में लूटमार करने वाले जंगी जहाजी बेड़ों को भी नहीं छोड़ते।