नेशनल कांफ्रेंस के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कश्मीर में जल्द विधानसभा चुनाव कराने की मांग करते हुए कहा कि अगर लोकसभा और स्थानीय निकाय चुनाव कराये जा सकते हैं, तो विधानसभा चुनाव क्यों नहीं कराये जा सकते।
अब्दुल्ला ने कहा कि भाजपा के लोग विधानसभा चुनावों के लिए इंतजार करने की बात कह रहे हैं क्योंकि वह जानते हैं कि विधानसभा चुनावों में उनकी पार्टी का यहां से सफाया हो जाएगा इसलिए वह इन चुनावों को ज्यादा से ज्यादा समय तक डलना चाहते हैं।
उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव तो कराए जा चुके हैं और स्थानीय निकाय चुनाव के साथ भाजपा राज्य मे जमीन पर पैर जमाने की कोशिश कर रही है जिसमें उसे कामयाबी नहीं मिल रही है और इसीलिए यहां चुनाव टाले जा रहे हैं।