आज़म खां बरी यानि विधायकी जाना भी गलत पर अब करेंगे क्या ?

Latest News उत्तर प्रदेश/उत्तराखंड ट्रेंडिंग न्यूज़ राजनीति राज्य
Pranam India

भड़काऊ भाषण देने के जिस आरोप मे सपा नेता आज़म खां की विधायकी निचली अदालत के तीन साल के फैसले के बाद रद्द कर दी गई थी अब उस फैसले को ही सेशन कोर्ट ने खारिज कर दिया है।

एमपी एमएलए सेशन कोर्ट के इस फैसले के बाद यह कहा जा सकता है कि उनकी विधायकी और उनसे वोट देने का अधिकार एक गलत अदालती फैसले के तहत छीना गया है।

इसमें पेंच यह भी है कि आज़म की अपनी रामपुर सीट पर 8 दिसंबर को हुए उप चुनाव में इसपर भाजपा ने कब्जा कर लिया है

देखना है कि अब आज़म अपनी यह लडाई आगे अदालत मे लड़ते है या राजनीतिक रूप से।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *