केंद्र सरकार ने असली नकली दवाओं की पहचान साफ करने के लिए पहली अगस्त से दवा के हर पत्ते पर क्यूआर कोड अनिवार्य कर दिया है ।
पहले ये नई व्यवस्था जनवरी से लागू होनी थी लेकिन फिर इसे टाल दिया गया था।
नए सिस्टम में इस यूनिक कोड में दवा के नाम के साथ उसका कॉम्बिनेशन या जेनेरिक नाम बताना होगा, साथ ही बेच नंबर , उत्पादन और खराब होने की तारीख- बतानी होगी।
इस कोड से यह भी पता चलेगा कि क्या फॉर्मूला से कोई छेड़छाड़ हुई है और कच्चा माल कहां से आया है।