समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान को भी अतीक अहमद की तरह मार दिए जाने का डर सता रहा है।
इस खौफ को आज आजम ने खुद रामपुर में निकाय चुनावों में प्रचार करने के दौरान जाहिर किया और लोगों से पूछा कि क्या वे चाहते हैं कि उनकी और उनके परिवार की भी इसी तरह हत्या कर दी जाए?
आजम खान ने गुरुवार को रामपुर नगरपालिका के अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ रही समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार फातिमा जबी के लिए प्रचार किया।
इस दौरान आजम खान ने यूपी और केंद्र दोनों सरकारों पर हमला बोला और कहा कि जो लोग आज कह रहे हैं कि नगर पालिका ठेके पर है, उन्होंने पूरे देश को ठेके पर दे रखा है, लाल किला बिक चुका है, हवाई अड्डे बिक चुके हैं, बंदरगाह बिक चुके हैं, रेलवे बिक चुकी है, क्या बचा है?
लंबी बीमारी से जूझ रहे आजम खान लंबे समय के बाद यूपी में सार्वजनिक मंचों पर नजर आए पर पीएम और सीएम सहित अधिकारियों के खिलाफ अभद्र भाषा बोलने के आरोप में अदालत उन्हे तीन साल की सजा दे चुकी है जिससे फिलहाल वो राजनीति से बेदखल हो चुके हैं।