भारत में कोरोना फिर से लौटता लग रहा है और आज जहां इसके 1805 नए मामले सामने आये तो रविवार को 1890 केस सामने आए थे.
इस बीमारी से आज जहां कम से कम चार लोगों की मौत हो चुकी है तो रविवार को भी सात लोगों के मरने की खबर है जबकि देश में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या दस हजार के पार जो चुकी है.
रविवार को महाराष्ट्र में कोरोना के 397 नए मामले दर्ज किए गए जिसके बाद महाराष्ट्र के कई प्राइवेट अस्पतालों ने फिर से कोविड वार्ड शुरु कर दिए हैं और सरकार ने भी कोविट प्रोटोकाल का पालन करने और सरकारी अस्पतालों को किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने को कहा है.
उत्तर प्रदेश में भी जहां कानपुर में कोरोना का मरीज मिलने की खबरें हैं तो मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि लखीमपुर के एक स्कूल में एक दिन पहले टीचर समेत 38 छात्राएं कोरोना पाजिटिव मिली है जो बहुत चौकाने वाली बात है।