खुशहाल देशों की लिस्ट में भारत अभी भी फिसड्डी

Latest News दुनिया देश वायरल अजीबो गरीब
Pranam India

है साल की तरह इस बार भी कल यानि २० मार्च को लोगों की खुशहाली के आधार पर देशों की जॉइस्ट जारी हुई है उसमे तीन स्थान चढ़ने के बाद भी भारत फिसड्डी ही बना हुआ है।

डेढ़ सौ देशों की इस लिस्ट में भारत पिछले साल १३९ वें स्तन पर था और इस साल १३६ वीं जगह पर है।

हैप्पीनेस रैंकिंग में अव्वल नंबर पर एक बार फिर फिनलैंड है जबकि दूसरे नंबर पर डेनमार्क और तीसरे पर आइसलैंड है।

ये तीनों देश पर्यटन के लिहाज से बेहद समृद्ध हैं और दुनियाभर से पर्यटकों को आकर्षित करते हैं।

लिस्ट में चौथा स्थान इजरायल को मिला है और पांचवें नंबर पर नीदरलैंड है।

इजरायल की यह बड़ी उछाल है क्योंकि पिछली बार वह 9वें नंबर पर था।

इसके बाद स्वीडन, नॉर्वे, स्विट्जरलेंड, लक्जमबर्ग और 10वें नंबर पर न्यूजीलैंड का नंबर आता है।

अमेरिका इस लिस्ट में 15वें नंबर पर है और ब्रिटेन 19वें स्थान पर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *