चारा घोटाले के एक और मामले में सीबीआई कोर्ट द्वारा दोषी करार दिए जाने के बाद बिहार के मुख्य मंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के नेता लालू प्रसाद यादव के एक बार फिर सलाखों के पीछे जाने का खतरा पैदा हो गया है।
रांची की सीबीआई कोर्ट ने लालू को चारा घोटाले के जिस मामले में दोषी पाया है वो १३९ करोड़ रुपयों की डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी का है जिसमें अदालत सजा का ऐलान अगले सोमवार को करेगी।
वैसे पिछले ट्रैक रिकॉर्ड तो यही बताते हैं कि निचली अदालतें लालू के साथ रियायत नहीं बरतती रहीं हैं और उन्हें तीन साल से ज्यादा की ही जेल होती रही है।
इससे पहले लालू प्रसाद को दुमका, देवघर और चाईबासा कोषागार से जुड़े चारा घोटाले के मामलों में से करीब 14 साल की सजा सुनाई गई थी पर उनके स्वास्थ्य को देखते हुए हाईकोर्ट ने उन्हें जमानत पर रिहा कर रखा है।
वैसे जिस डोरंडा मामले में उन्हे दोषी माना गया है उसके कुछ आरोपी अभी भी फरार है तो आधे से ज्यादा मार चुके हैं।