विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना का खतरा सिमटने का ऐलान किया

Latest News ट्रेंडिंग न्यूज़ फीचर्ड स्वास्थ्य
Pranam India

दुनिया भर में कोई दो करोड़ लोगों की जान लेने के बाद विश्व स्वास्थ्य संगठन ने अब ऐलान किया है की दुनिया इस भयंकर संकट से अब उबर चुकी है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख टेड्रोस अधानोम ने ऐलान किया है कि संगठन ने बकायदा मीटिग करके यह आंकलन किया है कि दुनिया मानव जीवन पर आए इस भयंकर संकट से अब उबर चुकी है।

कुछ समय पहले कोविड जहां हर हफ्ते एक लाख लोगों की जान लेता था वहीं अब यह संख्या घटकर साढ़े तीन हजार की राह गई है जिसका मतलब है कि देशों को अभी लापरवाही नहीं बरतनी है क्योंकि खतरा अभी पूरी तरह मिटा नहीं है ।

उधर सोशल मीडिया पर फेंग शिन नाम के उस शख्स की जेल से रिहाई की फोटो शेयर की जा रही है जिसने पहले पहले चीन के वुहान में इस बीमारी के फैलने के वीडियो डालकर ऐलान किया था और उसे चीन के सरकार ने गिरफ्तार करके जेल में डाल दिया था।

वह अब जेल से छूटकर वुहान के अपने घर में पहुंच चुका है लेकिन महिला वकील जांग जियान , चान कुशी और ली जेहुआ जैसे कई लोग अभी भी सलाखों के पीछे हैं जिन्होंने शुरुआती दिनों में दुनिया को आगाह करने के लिए वुहान से वीडियो डाले थे।

इस तरह का काम करने वाले कई लोग अचानक अपने घरों से गायब हो गए थे और अभी तक लौटे नहीं हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *